विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2012

सीरिया के खिलाफ एकतरफा सैन्य कार्रवाई नहीं : ओबामा

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीरिया संकट के समाधान के लिए एक तरफा सैन्य कार्रवाई से इंकार किया है।
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीरिया संकट के समाधान के लिए एक तरफा सैन्य कार्रवाई से इंकार किया है।

समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' के अनुसार, ओबामा ने कहा कि यह सोचना गलत होगा कि अमेरिका सीरिया के खिलाफ एक तरफा सैन्य कार्रवाई कर सकता है और यही इस संकट का आसान समाधान है।

ओबामा ने मंगलवार को व्हाइट हाऊस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "कुछ लोगों ने हमें सीरिया के खिलाफ एक तरफा सैन्य कार्रवाई की सलाह दी है, कुछ इसे संकट का आसान समाधान मानते हैं, लेकिन मैं समझता हूं कि ऐसा गलत है।"

सीरिया की तुलना लीबिया से किए जाने से इंकार करते हुए ओबामा ने कहा कि अमेरिका और इसके सहयोगियों ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को लीबिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए लामबंद किया था, सुरक्षा परिषद से प्रस्ताव भी पारित किया गया था और इसके लिए अरब देशों का पूर्ण समर्थन भी हासिल था।

उल्लेखनीय है कि लीबिया में नाटो के हवाई हमलों की मदद से विद्रोही मुअम्मार गद्दाफी की सरकार गिराने में कामयाब रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Barak Obama, Syria, Dictatorship, बराक ओबामा, सैन्य कार्रवाई, सीरिया, तानाशाह