विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2011

ओबामा-मनमोहन के बीच कान में अगल बैठक का कार्यक्रम नहीं

वाशिंगटन: फ्रांस के कान शहर में इसी सप्ताह होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के मौके अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ अगल से बैठक का कार्यक्रम नहीं है। अमेरिका के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माईकेल बी फ्रोमैन ने सोमवार को शाम व्हाईट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में कहा हमें लगता है कि कान में चर्चा मुख्य रूप से यूरो क्षेत्र पर होगी लेकिन इसके अलावा वहां एकत्रि नेताओं का समूह विश्व अर्थव्यवस्था की सशक्त, संतुलित और सतत वृद्धि सुनिश्चित करने के उपायों पर भी चर्चा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री सिंह कान के लिए कल प्रस्थान करने वाले है और ओबामा भी बुधवार की रात फ्रांस के लिए प्रस्थान करेंगे। ओबामा और सिंह के बीच अभी वहां किसी द्विपक्षीय बैठक का कार्यक्रम तय नहीं है। सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग लेने आए सिंह की न्यूयार्क में भी ओबामा से मुलाकात नहीं हुई थी। इस बात की कोई आधिकारिक वजह नहीं बताई गई है कि कान में दोनों नेताओं की अपसी बैठक न होने का क्या कारण है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com