विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2011

यूरोप राहत योजना का ब्यौरा देखना होगा : ओबामा

ओबामा ने गुरुवार को कहा कि फ्रांस में हो रहे जी20 आर्थिक सम्मेलन के लिए यहां जुटे विश्व के नेताओं के सामने सबसे महत्वपूर्ण काम है यूरोपीय वित्तीय संकट का समाधान ढूंढ़ना।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कान: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गुरुवार को कहा कि फ्रांस में हो रहे जी20 आर्थिक सम्मेलन के लिए यहां जुटे विश्व के नेताओं के सामने सबसे महत्वपूर्ण काम है यूरोपीय वित्तीय संकट का समाधान ढूंढ़ना। उन्होंने कहा यूरोपीय संघ ने वित्तीय संकट के समाधान के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं लेकिन हम कुछ और ब्यौरा इकट्ठा करेंगे कि कैसे इस योजना को पूरी तरह से लागू किया जाएगा। जी20 में शामिल विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की आज से शुरू हो रही शिखर बैठक के लिए आए ओबामा के मौके पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी के मुलाकात के बाद ओबामा ने कहा कि उन्होंने यूनान के घटनाक्रमों और इस स्थिति से निपटने में हम कैसे मदद कर सकते हैं, इस बारे में चर्चा की। यूनान के प्रधानमंत्री द्वारा यूरोपीय राहत पैकेज पर जनमत संग्रह के आह्वान से यूरोप सकते में है और यूरोपीय संघ में राजनैतिक उथल-पुथल का माहौल है। हालांकि ओबामा ने सारकोजी के साथ हुई एक घंटे की बैठक के बाद इस बारे में कुछ नहीं बताया कि यूरोपीय सहयोगियों की मदद के लिए अमेरिका क्या कर सकता है। ओबामा ने कहा अमेरिका इस चुनौती से निपटने में यूरोपीयों के साथ साझीदार बना रहेगा। सारकोजी ने कहा हम जी-20 देशों में एकता लाने की कोशिश कर रहे हैं, विशेष तौर पर यूनान के संकट के संबंध में।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओबामा, यूरोप, ग्रीस, Obama, Europe
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com