अमेरिका के डलास की रहने वाली इबोला संक्रमित नर्स नीना फाम की हालत अब स्थिर है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (सीडीसी) एंड प्रीवेंशन के प्रमुख थॉमस फ्रीडेन ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इबोला संक्रमित थॉमस एरिक डंकन की देखभाल कर रहे चिकित्साकर्मियों में भी संक्रमण हो सकता है। इबोला संक्रमित लाइबेरियाई मरीज डंकन की पिछले बुधवार को मौत हो गई।
फ्रीडेन ने संवाददाताओं से कहा, हमें इबोला संक्रमण की रोकथाम के लिए अपनाए जा रहे तरीकों और उपायों पर फिर से गौर करना होगा। एक भी संक्रमण स्वीकार्य नहीं है। इबोला के मरीज की देखभाल बेहद मुश्किल है। हम इसे सुरक्षित और आसान बनाने के लिए काम कर रहे हैं।
फाम (26) डलास के टेक्सास हेल्थ प्रेसबिटेरियन अस्पताल में भर्ती डंकन की देखभाल करने वाली नर्सों में शामिल थीं। फाम के रविवार को इबोला संक्रमित होने की पुष्टि के बाद उसने यह स्वीकार किया था कि मरीज की देखभाल के दौरान उसकी गलती और लापरवाही की वजह से वह इबोला से संक्रमित हुई थी। उसने इसके लिए जिम्मेदारी लेते हुए अफसोस जाहिर किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं