विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2016

उत्तर कोरिया ने किया पांचवां परमाणु परीक्षण, कहा- 'उसके रॉकेट परमाणु आयुध ले जा सकते हैं'

उत्तर कोरिया ने किया पांचवां परमाणु परीक्षण, कहा- 'उसके रॉकेट परमाणु आयुध ले जा सकते हैं'
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उत्‍तर कोरिया ने की नए परमाणु परीक्षण की पुष्टि.
दक्षिण कोरिया ने दी थी पड़ोसी मुल्‍क के पांचवें परमाणु परीक्षण की जानकारी
उत्तर कोरिया अपना स्थापना दिवस भी मना रहा है.
सोल: उत्तर कोरिया ने अपना पांचवां परमाणु विस्फोट करने के बाद आज कहा कि उसके नए परमाणु परीक्षण से इस बात की पुष्टि हुई है कि उसके रॉकेट परमाणु आयुध ले जा सकते हैं.

सरकारी समाचार एजेंसी 'कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी' ने कहा, 'परमाणु परीक्षण ने सामरिक बैलेस्टिक रॉकेट पर लगाए जाने के लिए मानकीकृत किए गए परमाणु आयुध के ढांचे एवं विशेषताएं की आखिरकार पुष्टि कर दी'.

इससे पहले दक्षिण कोरिया ने कहा था कि उत्तर कोरिया ने शायद आज अपना पांचवां परमाणु परीक्षण किया है. दक्षिण कोरिया के प्राधिकारियों की यह टिप्पणी उत्तर कोरिया के प्युंग्यी-री परमाणु परीक्षण स्थल पर 5.3 तीव्रता के भूकंप का पता चलने के बाद आई है. उत्तर कोरिया आज अपना स्थापना दिवस भी मना रहा है. देश की स्थापना वर्ष 1948 में हुई थी.

योनहैप समाचार एजेंसी के अनुसार, सोल की मौसम एजेंसी ने यह भी कहा कि अमेरिका और यूरोप सहित दुनिया भर में भूकंप की जांच करने वालों ने जिस भूकंप का पता लगाया है वह 'संभवत: उत्तर कोरिया का पांचवां परमाणु परीक्षण' था.

एजेंसी के अनुसार, दक्षिण कोरिया की मौसम एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया, 'उत्तर कोरिया में 5.0 तीव्रता का कृत्रिम भूकंप आया जो संभवत: परमाणु परीक्षण था'. एक अन्य अज्ञात अधिकारी ने एजेंसी को बताया 'इस बात की अधिक संभावना है कि जगह और भूकंप की तीव्रता को देखते हुए यह परमाणु परीक्षण लगता है'. सोल की सेना ने यह भी कहा कि वह भूकंप की प्रकृति का विश्लेषण कर रही है.

उत्तर कोरिया ने अपना पहला परमाणु परीक्षण वर्ष 2006 में किया था, जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र उस पर पांच बार प्रतिबंध लगा चुका है. विश्व निकाय के प्रतिबंधों की अवज्ञा करते हुए उत्तर कोरिया ने इस साल कई मिसाइल परीक्षण भी किए हैं.

उत्तर कोरिया ने सोमवार को उस समय तीन बैलिस्टिक मिसाइलों का भी परीक्षण किया, जब विश्व शक्ति माने जाने वाले देशों के नेता जी20 शिखर सम्मेलन के लिए चीन में एकत्र हुए थे. बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षणों को उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने 'बिल्कुल सही' बताया, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चेताया था कि इन परीक्षणों से दबाव बढ़ेगा.

जापान की मौसम एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि भूगर्भीय आंकड़ा असामान्य है और वह उसका विश्लेषण कर रहा है.

सरकारी प्रसारक एनएचके के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया 'जिस तरह की तरंगे उठीं, वह सामान्य भूकंप की तरंगों से अलग हैं'. उत्तर कोरिया के प्रमुख सहयोगी चीन के लिए यह परमाणु परीक्षण एक अन्य झटका है. साथ ही इससे उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर छह देशों की वार्ता बहाल होने की संभावना भी धूमिल हो गई है.

वर्ष 2013 में किए गए परमाणु परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया ने एक प्लूटोनियम रिएक्टर फिर से चालू कर लिया था. उत्तर कोरिया ने योंगबयोन परिसर में स्थित यह रिएक्टर वर्ष 2007 में निरस्त्रीकरण के लिए सहायता समझौते के तहत बंद कर दिया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया, प्युंग्यी-री परमाणु परीक्षण स्थल, परमाणु परीक्षण, भूकंप, North Korea, South Korea, Punggye-ri Nuclear Site, North Korea 5th Nuclear Test, Earthquake