कुवैत सिटी:
कुवैत में मजदूरों के रहने के लिए इस्तेमाल एक पुरानी इमारत में गुरुवार को आग लगने से नौ एशियाई श्रमिकों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। आग लगने की वजह अभी पता नहीं चली है।
देश के अग्निसेवा निदेशालय के प्रवक्ता खलील अल अमीर ने बताया कि इस घटना में मरने वालों में से छह लोग एक ही परिवार के थे। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने सरकारी समाचार एजेंसी कुना के हवाले से कहा कि सभी मृतक भारतीय या पाकिस्तानी थे। कम से कम पांच घायलों की हालत गंभीर है।
इससे पहले पिछले हफ्ते भी केंद्रीय जेल में आग लग जाने से एक कैदी मारा गया था और 56 अन्य झुलस गए थे।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
देश के अग्निसेवा निदेशालय के प्रवक्ता खलील अल अमीर ने बताया कि इस घटना में मरने वालों में से छह लोग एक ही परिवार के थे। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने सरकारी समाचार एजेंसी कुना के हवाले से कहा कि सभी मृतक भारतीय या पाकिस्तानी थे। कम से कम पांच घायलों की हालत गंभीर है।
इससे पहले पिछले हफ्ते भी केंद्रीय जेल में आग लग जाने से एक कैदी मारा गया था और 56 अन्य झुलस गए थे।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं