विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2016

नीस जनसंहार: हमलावर चालक दो दिन पहले घटनास्‍थल पर गया था

नीस जनसंहार: हमलावर चालक दो दिन पहले घटनास्‍थल पर गया था
फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हमलावर ने हमले से पहले एक एसएमएस के जरिये हथियार मिलने की बात कही
उसने वारदात के एक दिन पहले ट्रक पर खुद की तस्‍वीर भी ली
हालांकि इस्‍लामिक स्‍टेट से उसके संबंध के बारे में अभी तक सबूत नहीं मिले
नीस: फ्रांस में नीस हमले की जांच में यह बात पता चली है कि हमलावर ट्रक चालक हमले से दो दिन पहले समुद्र तट आया था। यह बात नरसंहार के जांचकर्ताओं द्वारा सूचनाओं की कड़ी मिलाने और संभावित साथियों से पूछताछ में सामने आई है। इस हमले की जिम्‍मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है।

जांच के जुड़े एक सूत्र ने बताया कि ट्यूनीशियाई मूल के 31 वर्षीय मोहम्मद लाओयूइज बोउहलेल ने हमले से ठीक पहले एक संदेश भेजा था जिसमें 7.65 एमएम की पिस्तौल हासिल करने पर संतुष्टि जताई गई थी और अन्य हथियारों की आपूर्ति पर चर्चा की गई।

उसने वारदात के एक दिन पहले ट्रक पर खुद की तस्वीर भी ली थी जिससे उसने लोगों को रौंद दिया था जो फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर आतिशबाजी का आनंद ले रहे थे। इस वारदात में 84 लोग मारे गए थे और करीब 300 लोग जख्मी हुए थे।

पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि कुछ रिश्तेदारों और दोस्तों ने डिलीवरी चालक को ऐसा व्यक्ति बताया है जो बहुत ज्यादा शराब पीता था और कभी भी स्थानीय मस्जिद नहीं जाता था, जबकि अन्य ने जांचकर्ताओं को बताया कि हाल ही में कट्टर इस्लाम की ओर उसका रुख हो गया था।

लेकिन इस्लामिक स्टेट से उसका संबंध साबित होता हो ऐसा अब तक कोई सबूत नहीं मिला है। आईएस ने शनिवार को हमले की जिम्मेदारी ली थी।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नीस हमला, मोहम्मद लाओयूइज बोउहलेल, इस्‍लामिक स्‍टेट, फ्रांस आतंकी हमला, Nice Attack, Islamic State, France Terror Attack, Mohammad Bouhlel