विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2017

न्यूयॉर्क में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक और विरोधी प्रदर्शकारी आमने-सामने

न्यूयॉर्क में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक और विरोधी प्रदर्शकारी आमने-सामने
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
न्यूयॉर्क: ट्रंप टावर के बाहर जब एक ओर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कुछ धुर समर्थक और दूसरी ओर ट्रंप विरोधी कुछ प्रदर्शनकारी आमने-सामने की स्थिति में आए तो यह साफ हो गया कि दोनों पक्षों के बीच की खाई कितनी गहरी हो चुकी है. ट्रंप के समर्थन में न्यूयॉर्क में आयोजित हुआ प्रदर्शन 20 जनवरी को उनके शपथग्रहण करने के बाद से राष्ट्रपति के गृहनगर में हुआ पहला सबसे बड़ा प्रदर्शन था.

प्रदर्शनकारियों ने अपने साथी अमेरिकियों से अपील की कि वे राष्ट्रपति को एक मौका दें. इन प्रदर्शनकारियों ने सात मुस्लिम बहुल देशों से आने वाले लोगों पर लगाए गए विवादित यात्रा प्रतिबंध का समर्थन किया.

इन प्रदर्शनकारियों के हाथ में पकड़े सफेद बैनर पर लिखा था, ‘‘ट्रंप युग का स्वागत करें.’’ ट्रंप समर्थकों के प्रदर्शन करने के दौरान कुछ ही समय बाद ट्रंप विरोधी पर सड़क पर उतर आए और वे अपने संदेश सुनाने के लिए आतुर थे. ट्रंप के विरोधी ‘‘न प्रतिबंध, न दीवार, शरणार्थियों का यहां स्वागत है’’ के नारे को गीत के रूप में गा रहे थे. हालांकि पुलिस ने दोनों समूहों को एक दूसरे से अलग रखा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com