विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2011

क्रेते पहुंचे दो अमेरिकी युद्धपोत

एथेंस: लीबिया में बढ़ते तनाव को देखते हुए अमेरिका ने इस क्षेत्र में अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ा दी है। शनिवार को 1200 नौसेना के जवानों को लेकर दो अमेरिकी युद्धपोत क्रेते के दक्षिणी भूमध्यसागरीय द्वीप स्थित अपने सैन्य ठिकाने पर पहुंचे। समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक हमलों को नाकाम करने वाला और जल और थल पर हमले करने में माहिर एक युद्धपोत शुक्रवार को ही सौदा की खाड़ी में पहुंच गया। युद्धपोत पर हेलीकॉपटरों का एक बेड़ा और नौसैनिकों सहित करीब 4000 जवान मौजूद हैं। अमेरिकी युद्धपोतों 'कियर्सेज' और 'यूएसएस पोंस' के हानिया के समीप के शहर में पहुंचने पर उन्हें यूनान की कम्युनिस्ट पार्टी के विरोध का सामना करना पड़ा। पार्टी के करीब 100 समर्थकों ने अमेरिकी सेना की उपस्थिति का विरोध किया। उल्लेखनीय है कि सप्ताह की शुरुआत में करीब 4000 नौसैनिक क्रेते स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर पहुंच चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रेते, अमेरिकी, युद्धपोत