विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2011

लीबिया में हमले की कमान लेने को नाटो तैयार

ब्रसेल्स: लीबिया में मुअम्मर कज्जाफी के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की कमान अपने हाथों में लेने को नाटो तैयार दिख रहा है जबकि फ्रांस लगातार इस कोशिश में है कि राजनीतिक नियंत्रण अमेरिका की अगुवाई वाले गठबंधन के पास ही बना रहे। कई दिनों की लंबी बातचीत के बाद दोपहर को ब्रसेल्स स्थित नाटो मुख्यालय में गठबंधन के 28 सदस्य देशों के राजदूतों ने फ्रांस और तुर्की की आपत्तियों को लेकर सैन्य उपायों पर विचार विमर्श किया। नाटो सूत्रों ने कहा कि पश्चिमी शक्तियों और खासतौर पर अमेरिका और इटली द्वारा तेजी से कमान हाथों में लेने के दबाव में गठबंधन के इसे मंजूरी दिए जाने की उम्मीद थी। फिल्हाल नाटो नौसैनिक अभियानों के जरिए त्रिपोली की सत्ता को पलटने की कवायद में लगा है और लीबिया में नागरिकों को बमबारी से बचाने के लिए नो फ्लाई जोन को लागू करने के लिए तैयार है। गठबंधन सेना के कज्जाफी सेना के खिलाफ बमबारी के नौ दिन गुजर जाने के बाद अलगाववादियों को समर्थन देने के मुद्दे पर नाटो के राजदूत संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव 1973 के तहत नागरिकों को बचाने के लिए सभी नियमों की पड़ताल करेंगे। संयुक्त राष्ट्र अपने इस ऐतिहासिक फैसले में हमले की आशंका में रह रहे नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने की मंजूरी देता है। नाटो के सदस्य और मुस्लिम बहुल देश तुर्की ने पश्चिम की अगुवाई वाले हवाई हमलों का विरोध किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नाटो, लीबिया, कज्जाफी, NATO, Libya