विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2011

नाटो के हवाई हमले में दो नागरिक मारे गए

काबुल: अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में नाटो के हवाई हमले में दो नागरिक मारे गए। नाटो की गुरुवार की घोषणा के अनुसार उसके युद्धक हेलीकाप्टर ने तेररे जायी जिले में बुधवार को हक्कानी नेटवर्क के एक नेता को निशाना बनाने की कोशिश की थी। नाटो ने कहा, हमले के समय दो नागरिक लक्षित सचल वाहन के पास से गुजर रहे थे। नाटो के अनुसार हवाई हमले की शुरूआत से पहले गठबंधन बलों ने उन्हें नहीं देखा और हमले में दोनों नागरिकों की मौत हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नाटो, काबुल, हमला, NATO, Kabul