अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में नाटो के हवाई हमले में दो नागरिक मारे गए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
काबुल:
अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में नाटो के हवाई हमले में दो नागरिक मारे गए। नाटो की गुरुवार की घोषणा के अनुसार उसके युद्धक हेलीकाप्टर ने तेररे जायी जिले में बुधवार को हक्कानी नेटवर्क के एक नेता को निशाना बनाने की कोशिश की थी। नाटो ने कहा, हमले के समय दो नागरिक लक्षित सचल वाहन के पास से गुजर रहे थे। नाटो के अनुसार हवाई हमले की शुरूआत से पहले गठबंधन बलों ने उन्हें नहीं देखा और हमले में दोनों नागरिकों की मौत हो गई।