विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2017

जवाबदेही ब्यूरो ने नवाज शरीफ परिवार के खिलाफ दो गवाह पेश किए

पनामा पेपर्स घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामलों में बुधवार को अभियोजन पक्ष के दो गवाहों ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ अपने बयान दर्ज कराए.

जवाबदेही ब्यूरो ने नवाज शरीफ परिवार के खिलाफ दो गवाह पेश किए
नवाज शरीफ की फाइल तस्वीर
इस्लामाबाद: पनामा पेपर्स घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामलों में बुधवार को अभियोजन पक्ष के दो गवाहों ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ अपने बयान दर्ज कराए. मामले की सुनवाई औपचारिक रूप से शुरू होने के बाद राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (नैब) ने अदालत में दो गवाह पेश किए. पाकिस्तान प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसीपी) की संयुक्त पंजीयक सिद्रा मंसूर और संघीय राजस्व बोर्ड से जुड़े जहांगीर अहमद को बतौर गवाह पेश किया गया. सिद्रा ने एवेनफील्ड फ्लैट मामले में अपना बयान रिकॉर्ड कराया. उन्होंने अदालत को बताया कि वह 18 अगस्त को लाहौर में जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित हुई थीं.

यह भी पढ़ें : नवाज शरीफ को अयोग्य घोषित करना न्याय की हत्या है : बेटी मरियम नवाज

उन्होंने वो दस्तावेज मुहैया कराए जो शरीफ परिवार के वित्तीय लेन-देन के रिकॉर्ड से संबंधित है. अपने बयान में मंसूर ने कहा कि हुदैबिया पेपर्स मिल की ऑडिट रिपोर्ट यह दिखाती है कि 2000 से 2005 के बीच पांच वर्षों के लिए कंपनी के खातों में 49,46,000 रुपये थे. शरीफ के वकील ख्वाजा हारिस ने कहा कि एसईसीपी की ओर से नैब को सौंपी गई ऑडिट रिपोर्ट की सिर्फ फोटोकॉपी हैं और इन पर कंपनी के स्टाम्प नहीं हैं. इसका प्रतिवाद करते हुए मंसूर ने कहा कि ये फोटोकॉपी शरीफ की कंपनी द्वारा मुहैया कराये गये हैं.

VIDEO : दांव पर नवाज शरीफ का राजनीतिक करियर
अहमद ने भी बयान रिकॉर्ड कराया और कहा कि कर से जुड़े जो रिकॉर्ड अदालत को दिए गए थे वो उनके कार्यालय ने जवाबदेही ब्यूरो को मुहैया कराए थे. अहमद को 22 नवंबर को अगली सुनवाई पर जिरह के लिए बुलाया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: