विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2017

म्यांमार सरकार : रखाइन प्रांत में पिछले एक साल में 163 लोग ने गवाई अपनी जान, 91 अन्य लापता

म्यांमार सरकार के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. तीन सामूहिक कब्रों से करीब 45 हिन्दुओं के शव मिलने के बाद अधिकारियों की ओर से यह बयान जारी किया गया है.

म्यांमार सरकार : रखाइन प्रांत में पिछले एक साल में 163 लोग ने गवाई अपनी जान, 91 अन्य लापता
फाइल फोटो
यंगून: म्यांमार में जारी हिंसा पर वहां की सरकार ने अपना एक बयान जारी किया और म्यांमार में एक साल में गई जानों की जानकारी दी है. म्यांमार के अशांत रखाइन प्रांत में पिछले एक साल में रोहिंग्या मुसलमान उग्रवादियों के हमले में कम-से-कम 163 लोग मारे गए और 91 अन्य लापता हो गए. म्यांमार सरकार के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. तीन सामूहिक कब्रों से करीब 45 हिन्दुओं के शव मिलने के बाद अधिकारियों की ओर से यह बयान जारी किया गया है. सरकार इन हत्याओं के लिए मुस्लिम चरमपंथियों को जिम्मेदार ठहराती रही है.

सरकार की सूचना समिति ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिये बयान जारी कर कहा है कि अक्तूबर 2016 से अक्तूबर 2017 तक हमलों में कम-से-कम 79 लोग मारे गए और 37 लापता हो गए. इनमें स्थानीय अधिकारी, लोक सेवक और सुरक्षा कर्मी भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : म्यांमार : रखाइन प्रांत की एक मस्जिद विस्फोट, 20 घरों में आगजनी

25 अगस्त से अब तक अन्य 84 लोग मारे गए हैं और 54 लापता हुए हैं.

VIDEO :  रोहिंग्या मुसलमानों को पास से जानने पहुंचा NDTV​
सरकार ने इससे पहले कहा था कि 25 अगस्त से अब तक 400 कथित चरमपंथी मारे गए हैं.(इनपुट एपी से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com