विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2011

पाक के अस्तित्व के लिए खतरा है भारत : मुशर्रफ

न्यूयॉर्क: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भारत को अपने देश के अस्तित्व के लिए खतरा बताया है और नई दिल्ली को उसके परमाणु हथियारों के कार्यक्रम के लिए जिम्मेदार ठहराया। मुर्शरफ से पूछा गया कि पाकिस्तान को किससे ज्यादा खतरा है - चरमपंथ से या भारत से और उनका जवाब चरमपंथ था। उन्होंने कहा, फिल्हाल चरमपंथ और आतंकवाद से लेकिन आप तुलना नहीं कर सकते। यह मत सोचिए कि यह स्थायी स्थिति है। टाइम मैग्जीन को दिए साक्षात्कार में पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, भारत के 90 फीसदी सेना का रूख पाकिस्तान के खिलाफ है। हम कभी भारत को नजरअंदाज नहीं कर सकते जो पाकिस्तान के अस्तित्व के लिए खतरा है। परमाणु हथियारों पर बात करते हुए मुशर्रफ ने कहा, हां हमारे पास परमाणु हथियार है और हमें इसपर गर्व है। परमाणु हथियार पाकिस्तान की सड़कों पर चल रहे हर पुरुष, स्त्री और बच्चे के लिए गर्व का विषय हैं। हम परमाणु क्यों हैं? भारत के कारण। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति से पूछा गया कि क्या वह पाकिस्तान को दुनिया का सबसे खतरनाक देश मानते हैं, परवेज मुशर्रफ ने कहा, हां, वह बहुत खतरनाक है, यह मुझे स्वीकार करना होगा लेकिन सबसे ज्यादा खतरनाक अफगानिस्तान है। पाकिस्तान में बढ़ रहे धार्मिक चरमपंथ से निपटने के तरीकों पर 67 साल के मुशर्रफ ने कहा कि दो तरीके हैं या तो वर्तमान स्थिति के सामने घुटने टेक दें या फिर कुछ करें। 2008 में राष्ट्रपति पद छोड़ने वाले मुशर्रफ ने कहा, मुझे मालूम है कि पाकिस्तान के लोग नरमपंथी हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार और नेतृत्व धार्मिक समूहों और चरमपंथियों को आंखें बंद कर तुष्टिकरण करने का काम करता है। पूर्व राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान से अमेरिका के हटने के फैसले को सही नहीं बताया। लंदन और दुबई में स्व निर्वासित जीवन जी रहे मुशर्रफ ने कहा, मुझे मालूम है कि पश्चिम और अमेरिका में लोगों की क्या राय है लेकिन असल नेतृत्व की तब जरूरत होती है जब आपको लोगों की राय बदलनी होती है , ना कि उनके साथ खड़े होने की क्योंकि यह आपके और विश्व के हित में नहीं होता। उन्होंने कहा, अफगानिस्तान में फिल्हाल अभी यही हकीकत है। मुर्शरफ ने खुद के ट्यूनिशिया के जिन अल अबीदिन बेन अली और मिस्र के हुस्नी मुबारक के साथ तुलना किए जाने पर आपत्ति जताई ओर कहा कि उन्होंने शांतिपूर्वक स्वेच्छा से पाकिस्तान छोड़ दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com