विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2011

मुम्बई हमले के संदिग्धों से पूछताछ करने देगा पाक

नई दिल्ली: मुम्बई हमले के संदिग्धों से भारतीय दल को पूछताछ की अनुमति देने के लिए पाकिस्तान राजी हो गया है। यह रजामंदी दोनों देशों के गृह सचिवों की बैठक में बनी है। दो दिवसीय यह बैठक मंगलवार को एक सकारात्मक रुख के साथ समाप्त हुई है। दो दिवसीय बैठक के समापन पर जारी एक संयुक्त बयान के अनुसार पाकिस्तान, भारतीय जांचकर्ताओं के एक दल को लश्कर-ए-तैयबा के कुछ आतंकियों से पूछताछ करने की अनुमति देने को राजी हो गया है। ये आतंकी फिलहाल पाकिस्तान की एक जेल में कैद हैं। एक अधिकारी ने बताया कि जांच दल के दौरे की रूपरेखा और तारीखें बाद में तय की जाएंगी। भारतीय गृह सचिव जीके पिल्लै और पाकिस्तानी गृह सचिव कमर जमां ने यहां मुलाकात की। दोनों नौकरशाहों की इस मुलाकात को मुम्बई हमले के बाद से अवरुद्ध पड़ी शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के पहले कदम के रूप में देखा जा रहा है। इस मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों ने जिन मुद्दों पर चर्चा की, उनमें मुम्बई हमले के संदिग्धों के खिलाफ पाकिस्तान में चल रहे मुकदमे, समझौता एक्सप्रेस विस्फोट की जांच, वीजा नियमों को उदार बनाना, फर्जी भारतीय मुद्रा की तस्करी एवं नशीले पदार्थों पर नियंत्रण जैसे मुद्दे शामिल थे। भारतीय पक्ष ने समझौता एक्सप्रेस विस्फोट की जांच के बारे में पाकिस्तानी आंतरिक मंत्रालय के अधिकारियों के एक दल को विस्तृत जानकारी दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुम्बई, हमले, संदिग्ध, पूछताछ, अनुमति, पाक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com