यूक्रेन पर हमले के दौरान 24 फरवरी को चेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र (Chernobyl nuclear power plant) पर कब्जा करने वाले रूसी सैनिकों ने स्टेशन और अन्य exclusion zones को छोड़ना शुरू कर दिया है. यूक्रेन की न्यूक्लियर कंपनी एनेरगोटाम (Energoatom)ने यह जानकारी दी. यूक्रेनी न्यूक्लियर कंपनी ने बताया, 'आज सुबह आक्रमणकारी सैनिकों ने चेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र को छोड़ने का इरादा जताया. रूसी सैनिकों ने बेलारूस के साथ लगी यूक्रेनी सीमा की ओर मार्च किया. रूसी सैनिकों की बेहद कम संख्या भी भी स्टेशन में बनी हुई है.
इस बीच, यूक्रेनमें बुधवार को फिर से लड़ाई छिड़ गई है. अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने दावा किया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) अपनी ही सेना द्वारा गुमराह किए जाने के बाद गुस्से में हैं. जानकारी के अनुसार पत्रकारों ने इरपिन शहर की दिशा से कीव के उत्तर-पश्चिम में लगातार विस्फोटों की आवाज सुनी.
- ये भी पढ़ें -
* "दिल्ली के CM केजरीवाल के आवास पर हमला, 70 हिरासत में; AAP ने BJP पर लगाए आरोप
* "कैमरे में कैद : बुर्का पहनी महिला ने सोपोर में CRPF कैम्प पर फेंका बम
* "प्रशांत किशोर की 2024 चुनावों के प्लान को लेकर गांधी परिवार से बातचीत, 10 प्वाइंट्स
लखीमपुर खीरी हिंसा : आशीष मिश्रा की बेल पर सवाल, HC के रिटायर्ड जज ने यूपी सरकार को लिखा खत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं