विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2011

मून ने पाकिस्तान के मंत्री की हत्या की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने पाकिस्तान में केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री शाहबाज भट्टी की हत्या की कड़ी निंदा की है। मून ने कहा कि भट्टी अल्पसंख्यकों के अधिकारों के संरक्षण के पक्षधर थे। भट्टी पाकिस्तान में ईसाई समुदाय के एकमात्र मंत्री थे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मून के प्रवक्ता मार्टिन नेर्सिकी ने बुधवार को कहा, "अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री शाहबाज भट्टी अल्पसंख्यकों के अधिकारों के संरक्षण के पक्षधर थे और आपसी समझ बढ़ाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।" भट्टी की बुधवार को इस्लामाबाद में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहबाज भट्टी, हत्या, कड़ी निंदा