विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2012

यदि लोग चाहें तो लौट सकती है राजशाही : ज्ञानेन्द्र

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
संविधान लागू नहीं करवा पाने के कारण संसद की आलोचना करते हुए नेपाल के अपदस्थ नरेश ज्ञानेन्द्र शाह ने कहा कि यदि लोग चाहें तो राजशाही लौट सकती है।
काठमांडू: संविधान लागू नहीं करवा पाने के कारण संसद की आलोचना करते हुए नेपाल के अपदस्थ नरेश ज्ञानेन्द्र शाह ने कहा कि यदि लोग चाहें तो राजशाही लौट सकती है।

काठमांडू के बाहरी क्षेत्र महाराजगंज स्थित अपने आवास निर्मल निवास पर अपने 66वें जन्मदिन के अवसर पर एकत्र हजारों समर्थकों और वफादारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘यदि नेपाली लोगों की इच्छा हुई तो राजशाही लौट सकती है।’

शाह ने कहा कि संविधान नहीं दे पाने के कारण संविधान परिषद की विफलता के चलते देश को परेशानी झेलनी पड़ी है।

उनके आवास पर उनका जन्मदिन मनाने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच करीब 2500 लोग जमा थे जिनमें उनके परिजन, प्रशंसक और वफादार शामिल थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजशाही, ज्ञानेन्द्र शाह, Gyanendra Shah
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com