लापता उड़ान एमएच 370 के ‘ब्लैक बॉक्स’ का संकेत समाप्त होने में मात्र एक सप्ताह का समय बचा है, ऐसे में अधिकारियों के सामने इतने कम समय में इसे तलाशने की चुनौती है।
ऑस्ट्रेलियाई पोत ओशन शील्ड सोमवार को पर्थ के लिए रवाना हुआ। इस पोत में ब्लैक बॉक्स का पता लगाने वाला अमेरिकी यंत्र ‘टोव्ड पिंगर लोकेटर’ लगा हुआ है, लेकिन इस पोत को दूरस्थ दक्षिणी हिन्द महासागर में तलाश क्षेत्र तक पहुंचने में तीन दिन लग सकते हैं।
ब्लैक बॉक्स का संकेत आमतौर पर लगभग 30 दिन रहता है और ऐसी आशंका बढ़ रही है कि समय हाथ से निकल जाएगा। मलेशियाई विमान 8 मार्च को लापता हुआ था। इसमें 239 यात्री सवार थे।
मलेशिया का मानना है कि कुआलालम्पुर से बीजिंग जा रहे विमान का निर्धारित पथ किसी ने जानबूझ कर बदल दिया था और उपग्रह डाटा इस बात की ओर इशारा करता है कि यह हिन्द महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मलेशियाई अधिकारियों ने बताया कि लापता विमान के एक पायलट द्वारा कहे गए अंतिम शब्द ‘गुडनाइट मलेशियन थ्री सेवन जीरो’ थे, जिसके बाद आज 10 विमानों और नौ जहाजों ने तलाश फिर से शुरू की।
इससे पहले बताया गया था कि अंतिम संदेश के शब्द ‘ऑल राइट गुड नाइट’ थे।
परिवहन मंत्रालय ने एक बयान में कहा, हम पुष्टि करना चाहते हैं कि वायु यातायात नियंत्रक और कॉकपिट के बीच अंतिम वार्ता का वक्त 8 मार्च को मलेशियाई समय के अनुसार 1 बजकर 19 मिनट था और ‘गुड नाइट मलेशियन थ्री सेवन जीरो’ कहा गया। मंत्रालय ने कहा, अधिकारी इस बात का पता लगाने के लिए अब भी जांच कर रहे हैं कि अंतिम शब्द चालक ने कहे थे या सह चालक ने।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं