विज्ञापन

मैक्सिको में पटरी से उतरीं ट्रेन की बोगियां, बड़े रेल हादसे में 13 की मौत और 98 घायल- PHOTOS

Mexico Train Accident: रविवार, 28 दिसंबर को मैक्सिको दक्षिणी ओक्साका राज्य में एक ट्रेन की कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं, जिससे कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और करीब सौ अन्य घायल हो गए.

मैक्सिको में पटरी से उतरीं ट्रेन की बोगियां, बड़े रेल हादसे में 13 की मौत और 98 घायल- PHOTOS
Mexico Train Accident: मैक्सिको में ट्रेन हादसा
  • मैक्सिको के ओक्साका राज्य में रविवार को एक ट्रेन की कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं जिससे दुर्घटना हुई
  • इस रेल हादसे में कम से कम तेरह लोगों की मौत हो गई और लगभग सौ लोग घायल हुए हैं
  • मैक्सिको रेलवे लाइन का संचालन मैक्सिकन नौसेना द्वारा किया जाता है जिसने दुर्घटना की पुष्टि की
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

मैक्सिको में एक बड़ा रेल हादसा हो गया है. रविवार, 28 दिसंबर को मैक्सिको दक्षिणी ओक्साका राज्य में एक ट्रेन की कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं, जिससे कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और करीब सौ अन्य घायल हो गए. न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार मैक्सिको के अधिकारियों ने पहले की संख्या को अपडेट करते हुए यह जानकारी दी है.

मैक्सिको रेलवे लाइन का संचालन करने वाली मैक्सिकन नौसेना ने एक बयान में कहा, "इस दुर्घटना के परिणामस्वरूप, 139 लोग खतरे से बाहर हैं, 98 घायल हुए हैं... और दुर्भाग्य से, 13 लोगों की जान चली गई."

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

 मैक्सिकन नौसेना ने कहा कि ट्रेन में नौ चालक दल के सदस्यों (क्रू मेंबर) और 241 यात्रियों सहित 250 लोग सवार थे. हादसे के बाद ट्रेन पर सवार लोगों में से 193 खतरे से बाहर बताए गए हैं, जबकि 98 घायल हुए हैं, जिनमें 36 लोग ऐसे शामिल हैं जिन्हें चिकित्सा सहायता प्राप्त हो रही है.

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने कहा कि उन्होंने नौसेना के सचिव और अन्य सीनियर अधिकारियों को क्षेत्र की यात्रा करने और प्रभावित लोगों के परिवारों की सहायता करने का निर्देश दिया है. देश के अटॉर्नी जनरल के ऑफिस ने कहा कि वह दुर्घटना का कारण निर्धारित करने के लिए एक जांच शुरू की जा रही. यह ट्रेन मैक्सिको की खाड़ी और प्रशांत महासागर के बीच चलती है और यात्रियों और माल दोनों को ले जाती है.

दक्षिण-पूर्व मेक्सिको को विकसित करने के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर के तहत एक प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजना के रूप में 2023 में इस लाइन का उद्घाटन किया गया था.

20 दिसंबर को, उसी मार्ग पर एक ट्रेन पटरी पार करने का प्रयास कर रहे एक मालवाहक ट्रक से टकरा गई, हालांकि उस घटना में किसी की मौत नहीं हुई.

यह भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए शांति समझौते के ‘बहुत करीब'... जेलेंस्‍की से बैठक के बाद बोले ट्रंप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com