विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2020

लेबनान की राजधानी बेरूत में भीषण धमाका, 73 की मौत- देखें दिल दहला देने वाला VIDEO

लेबनान की राजधानी बेरूत मंगलवार को जबरदस्त बम धमाके से हिल गई जिसमें कम से कम 73 व्यक्तियों की मौत हो गई है और 2700 लोग घायल हो गए हैं.

लेबनान की राजधानी बेरूत में भीषण धमाका, 73 की मौत- देखें दिल दहला देने वाला VIDEO
लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए धमाके में 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.
बेरूत:

लेबनान की राजधानी बेरूत मंगलवार को जबरदस्त बम धमाके से हिल गई जिसमें कम से कम 73 व्यक्तियों की मौत हो गई है और 3700 लोग घायल हो गए हैं. विस्फोट इतना शक्ति‍शाली था कि शहर के कई हिस्से हिल गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके की वजह से घरों की ख‍िड़कियों के कांच तक टूट गए. 
 


लेबनान के मीडिया ने विस्फोट के बाद मलबे में दबे लोगों की तस्वीरें जारी की जिसमें कुछ खून से लथपथ द‍िख रहे हैं. विस्फोट कारण का तत्काल पता नहीं चल पाया. बेरूत के पोर्ट इलाके में हुए इस विस्फोट को शहर के बड़े हिस्से में महसूस किया गया और कुछ इलाकों की बिजली चली गई.

लेबनान की स्थानीय मीडिया द्वारा मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार यह धमाका बेरूत पोर्ट पर हुई किसी घटना की वजह से हुआ हो सकता है. एक स्थानीय नागरिक ने ट्वीट किया, 'इमारतें हिल रही हैं'.

एक अन्य ने ल‍िखा, 'एक जबरदस्त और बहरा कर देने वाले धमाके ने बेरूत को घेर लिया, मीलों दूर से इसे सुना.' लेबनानी अखबार की ऑनलाइन फुटेज में टूटी ख‍िड़कियां, बिखरे फर्नीचर और टूटी फॉल्स सीलिंग देखी जा सकती हैं.

 भारत ने इस घटना पर दुख जताया है. भारत के राजदूत संजीव अरोड़ा ने कहा है कि बेरूत में विनाशकारी विस्फोट की घटना से परेशान हूं. लेबनान एक सुंदर और मैत्रीपूर्ण देश है. जो हमें काफी प्रिय है. दुआ करता हूं कि जल्द से जल्द इस संकट से बाहर आए. पहले से ही कई चुनौतियों का सामना कर रहे इस देश के लिए यह बेहद दुखद है.  आपके लिए मर्माहत हूं. लेबनान सुरक्षित रहें और वापसी करें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com