विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2013

प्रधानमंत्री सिंह के लिए चीन ने बिछाए पलक पावड़े

प्रधानमंत्री सिंह के लिए चीन ने बिछाए पलक पावड़े
भारत और चीन के प्रधानमंत्री
बीजिंग:

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जोरदार तरीके से स्वागत करते हुए चीनी नेतृत्व ने आज भारत के लिए दोस्ती का संदेश दिया और उनके सम्मान में दिए गए भोज में लजीज चीनी व्यंजनों को पश्चिमी और बॉलीवुड की धुनों के साथ पेश किया गया।

सीमा पारीय नदियों के संबंध में सहयोग को मजबूत करने संबंधी समझौते समेत दोनों देशों द्वारा कुल नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने के दौरान चीन के सैन्य बैंड ने पृष्ठभूमि में ‘फ्लोइंग रीवर’ की धुन बजाई। प्रधानमंत्री ली क्विंग द्वारा सिंह के सम्मान में दिए गए भोज में मेहमानों ने बॉलीवुड की पुराने जमाने की लोकप्रिय धुनों के बीच चीनी व्यंजनों का लुत्फ उठाया।

भोज में ‘मेरा नाम चुन चुन चू’ , ‘बार बार देखो’ और ‘गोरे गोरे, ओ बांके छोरे’ की धुनें बजती रहीं।

इस दौरान ‘रेड डेट्स फॉर फैमिली’ और ‘अवर लाइफ फुल ऑफ सनशाइन’ की धुनों ने भी मेहमानों का मन मोह लिया। प्रधानमंत्री सिंह के सम्मान में आयोजित भोज में ‘स्पांज बैम्बू’ और ‘मशरूम सूप’, ‘बीन कर्ड’ की खुशबू महकती रही।

हालांकि सिंह की यात्रा के दौरान सीमा विवाद जैसे रणनीतिक मुद्दे छाए रहे, लेकिन दोनों नेताओं के बीच काफी अनौपचारिकता दिखी।

बैठकों के अलावा सिंह के सम्मान में ली के साथ ही राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भी भोज का आयोजन किया था।

सिंह पूर्व प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ के भी मेहमान थे। ऐसा बेहद कम होता है कि कोई सेवानिवृत्त चीनी नेता किसी गणमान्य मेहमान की मेजबानी करे। 57 वर्षीय ली सिंह को आज फोरबिडन सिटी के टूर पर भी ले गए। यह भी एक दुर्लभ व्यवहार था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनमोहन सिंह, चीन यात्रा पर मनमोहन, Manmohan Singh, Manmohan On China Visit
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com