विज्ञापन
This Article is From May 14, 2014

बराक ओबामा को मारने की साजिश रचने वाले को सुनाई गई मौत की सजा

सियोक्स फॉल्स:

एक न्यायाधीश ने उस महिला की हत्या के दोषी को मौत की सजा सुनाई है, जिसके बारे में न्यायाधीश का कहना है कि महिला की हत्या अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की हत्या की साजिश के एक हिस्से के रूप में की गई थी।

मामले की सुनवाई के दौरान निर्णायक मंडल ने आम सहमति से 44 वर्षीय जेम्स मैक्वे को मौत की सजा सुनाई।

अगर निर्णायक मंडल का निर्णय आम सहमति से नहीं होता तो मैक्वे को पेरोल के बिना उम्र कैद की सजा हो सकती थी।

मैक्वे ने वर्ष 2011 में 75 वर्षीय मेबेले शीन को छुरा मारने का अपना अपराध स्वीकार कर लिया था। वह मानसिक रूप से बीमार है। उसका कहना है कि उसने शीन को मार कर उसकी कार इसलिए चुराई थी क्योंकि वह वाशिंगटन जाकर राष्ट्रपति को मारना चाहता था। मैक्वे को विस्कोन्सिन के मेडीसन में गिरफ्तार किया गया था। शीन के परिवार ने सुनवाई के दौरान कुछ भी नहीं कहा। अभियोजकों, मैक्वे और उसके वकीलों ने भी कोई टिप्पणी नहीं की। साउथ डकोटा सुप्रीम कोर्ट मैक्वे की सजा की समीक्षा करेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, ओबामा को मारने की साजिश, अमेरिका, Barack Obama, US