विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2016

भारतीय भाषा के गीतों के जरिए प्रचार कर रहे लंदन मेयर पद के उम्मीदवार

भारतीय भाषा के गीतों के जरिए प्रचार कर रहे लंदन मेयर पद के उम्मीदवार
लंदन: लंदन के मेयर पद के लिए कंजरवेटिव पार्टी के उम्मीदवार जैक गोल्डस्मिथ के समर्थकों ने बहु-भाषीय गाने का प्रयोग कर रहे हैं। गाने में हिन्दी, उर्दू भाषाओं का प्रयोग किया गया है।

गोल्डस्मिथ का मुकाबला लेबर पार्टी के पाकिस्तानी मूल के उम्मीदवार सादिक खान से है। ऐसा माना जाता है कि लंदन में बसने वाले एशियाई मूल के लोगों में खान की अच्छी पकड़ है। पांच मई को होने वाले इस चुनाव में लगभग 20 प्रतिशत मतदाता एशियाई मूल के हैं।

जमीनी स्तर के संगठन 'कंजरवेटिव कनेक्ट' ने इस सप्ताह 'जैक गोल्डस्मिथ जीतेगा' अभियान लांच करने का फैसला लिया। मतदाताओं को लुभाने के लिए इसे हिन्दी, उर्दू, पंजाबी और बंगाली भाषाओं में लांच किया गया है।

इस गीत को भी उसी समूह ने बनाया है, जिसने मई 2015 आम चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के लिए हिन्दी चुनाव गीत 'नीला है आसमान' बनाया था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लंदन, मेयर, कंजरवेटिव पार्टी, जैक गोल्डस्मिथ, हिन्दी, उर्दू, London Mayor Poll, Woos Voters, Indian Languages, Hindi, Urdu, London
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com