विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2011

लीबिया अभियान की कल कमान संभालेगा नाटो

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) लीबिया के खिलाफ चलाये जा रहे सैन्य अभियान की कमान बुधवार को संभाल लेगा। राष्ट्र को संबोधित करते हुए ओबामा ने कहा कि नाटो इस अभियान की कमान संभाल रहा है, ताकि मुअम्मर गद्दाफी प्रशासन के खिलाफ हथियारों की पाबंदी और उड़ान निषिद्ध क्षेत्र को सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा, रविवार रात नाटो ने लीबियाई जनता की रक्षा के लिए अतिरिक्त जिम्मेदारी लेने का फैसला किया। सैन्य अभियान का नेतृत्व नाटो बुधवार को संभाल लेगा। ओबामा ने कहा, मुझे भरोसा है कि हमारा गठबंधन गद्दाफी के सुरक्षा बलों पर दबाव बनाए रखेगा। इस प्रयास में अमेरिका पूरा सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि नाटो की कमान संभाल लेने के बाद हमारी सेना और अधिक खर्च का जोखिम कम हो जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, इस अभियान को लेकर जो हमारी क्षमता पर संदेह करते हैं, उनके लिए मैं कहना चाहता हूं कि अपने कहे के मुताबिक हमने कार्रवाई की। ओबामा ने कहा, अभी यह नहीं कहा जा सकता कि हमारा काम पूरा हो गया। नाटो के सहयोग के रूप में हम अपनी भूमिका निभाएंगे। लीबिया जनता को भोजन और चिकित्सा सेवा मुहैया कराएंगे। अमेरिकी विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन लंदन का दौरा करेंगे, जहां वह लीबियाई विपक्ष और 30 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी। राष्ट्रपति ने कहा कि विदेश मंत्री की इन मुलाकातों और बातचीत का मकसद गद्दाफी पर दबाव बनाना है। ओबामा ने कहा, गद्दाफी ने बीते 40 सालों के शासन में लीबिया में नागरिक संस्थानों को कमजोर कर दिया। वहां सत्ता परिवर्तन करके लोगों की उम्मीदों के मुताबिक सरकार का गठन करना मुश्किल लक्ष्य होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लीबिया, नाटो, गद्दाफी, ओबामा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com