विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2017

McDonald's के ट्विटर अकाउंट से डोनाल्‍ड ट्रंप की आलोचना, कंपनी ने कहा हैकिंग हुई

McDonald's के ट्विटर अकाउंट से डोनाल्‍ड ट्रंप की आलोचना, कंपनी ने कहा हैकिंग हुई
डोनाल्‍ड ट्रंप की इस ट्वीट में आलोचना की गई.(फाइल फोटो)
न्यूयॉर्क: फास्‍टफूड चेन मैक्डोनल्ड्स ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना करने वाले ट्वीट को लेकर माफी मांगी है और कहा है कि उसका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था. दरअसल इससे पहले मैक्डोनल्ड्स के ट्विटर अकाउंट से की गई पोस्ट में कहा गया था, ''आप एक घटिया राष्ट्रपति हैं और आपके छोटे हाथ हैं. हम बराक ओबामा को वापस चाहते हैं.''

हालांकि ट्वीट को कुछ ही देर बाद हटा दिया गया था लेकिन इससे पहले ही इस पोस्ट को कई बार रीट्वीट किया जा चुका था और यह राजनीतिक एवं मीडिया जगत की नजरों में आ गई थी.

मैक्डोनल्ड्स की प्रवक्ता टेरी हिकी ने इस संबंध में एक बयान में कहा,''हमारी जांच के आधार पर हमें पता चला है कि हमारा ट्विटर अकाउंट किसी बाह्य स्रोत ने हैक कर लिया था.'' उन्होंने कहा,''हमने इसे सुरक्षित करने के लिए तत्काल कार्रवाई की. हम हमारे कॉरपोरेट मैक्डोनल्ड्स अकाउंट से भेजे गए ट्वीट के लिए माफी मांगते हैं.'' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मैक्डोनल्ड्स, Mcdonald, डोनाल्‍ड ट्रंप, बराक ओबामा, Donald Trump, Barack Obama
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com