लंदन:
लीबिया के शासक मुअम्मार गद्दाफी की सरकार में विदेशमंत्री मूसा कुसा ने लंदन पहुंचने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "इस बात की पुष्टि हुई है कि कुसा 30 मार्च को ट्यूनीशिया से फर्नब्रो हवाईअड्डा पहुंचे। वह अपनी इच्छा से यहां आए हैं। उन्होंने हमें बताया कि वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। हम उनसे विचार-विमर्श कर रहे हैं और इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।" ब्रिटिश सरकार ने कहा कि कुसा अब गद्दाफी सरकार के लिए काम नहीं करना चाहते। बयान में कहा गया, "हम गद्दाफी का साथ दे रहे लोगों को उनका साथ छोड़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं ताकि लीबिया का बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक परिवर्तन और वास्तविक सुधार किए जा सकें।" वहीं लीबिया सरकार ने कहा है कि कुसा कूटनीतिक दौरे पर गए हैं और वह भागे नहीं हैं। ट्यूनीशिया की समाचार एजेंसी टीएपी के मुताबिक कुसा ट्यूनीशिया के द्वीप जेरबा से ब्रिटेन के लिए रवाना हुए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विदेशमंत्री, मूसा कुसा, लंदन