भारतीय जहां भी जाए भारतीय मसालों और यहां के फूड को ही खोजता है. उनका देसी मन यहीं के खाने के लिए तरसता है, लेकिन अगर आप विदेश में जाकर देसी सब्जियों का स्वाद चखना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए अच्छी खासी कीमत देनी होती है. कुछ ऐसा ही हुआ लंदन गए एक शख्स के साथ, जब वह बाजार में परवल खरीदने पहुंचा. परवल की कीमत देख वह हैरान रह गया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसे शेयर किया.
यहांं देखें पोस्ट
London is nice and all but parwal for Rs 900/kg is???? pic.twitter.com/8KgcNzv8tN
— Omkar Khandekar (@KhandekarOmkar) April 19, 2023
चौंका देगा परवल पर लगा प्राइज टैग
इस पोस्ट को ओमकार खांडेकर ने ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने सब्जी मार्केट में लगी सब्जियों के साथ उन पर लगे प्राइज टैग की तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में आपको हरी मिर्च, टमाटर, भिंडी, करेला और परवल नजर आ रहे होंगे. तस्वीर के अनुसार, लंदन के इस बाजार में एक किलो परवल की कीमत 8.99 पाउंड यानी लगभग 919 रुपये है. चौंक गए न आप भी. तस्वीर को कैप्शन देते हुए ओमकार ने लिखा, 'लंदन अच्छा है और 900 रुपये किलो में परवल को छोड़कर सब कुछ है.'
'परवल मत खाओ भाई'
इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है और लोग इन कीमतों को देखकर हैरानी जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'जब घूमने जाओ तो परवल मत खाओ भाई.' वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘और ये बिल्कुल अच्छा भी नहीं लगता'. जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैं ये बात जब अपनी अम्मी को बताती हूं तो मैं देखती हूं कि उनके आस-पास लोग हों, क्योंकि वह बेहोश हो सकती हैं.'
प्रियंका चोपड़ा: वो दिन गए जब विदेशी फिल्म पुरस्कार समारोहों में दिखते थे गिने चुने एशियाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं