लंदन:
लीबिया में विद्रोहियों के राष्ट्रपति मुअम्मर कज्जाफी के सुरक्षा बलों के हाथों पराजय की आशंका के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने विरोधियों को हथियारबंद करने की संभावना से इनकार नहीं किया है। उन्होंने कहा है कि इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री ने संसद में कहा, हम इस संभावना से इनकार नहीं कर रहे, लेकिन अभी हमने इस बारे में कोई फैसला नहीं किया है। ब्रिटेन ने लीबिया के ऐसे पांच राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है। उनपर विद्रोहियों के समर्थकों को धमकाने का आरोप लगाया गया है। स्काई न्यूज ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि इन राजनयिकों के राष्ट्रपति कज्जाफी के साथ करीबी संबंध थे और ये विपक्ष के समर्थकों को धमकाने के प्रयासों में शामिल थे। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी ऐसी ही टिप्पणी दे चुके हैं।