विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2011

लीबिया अभियान की कमान संभालने को नाटो तैयार

वाशिंगटन: उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) ने अपने 28 सदस्यों के बीच व्याप्त गहरे मतभेदों को दूर करते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के अनुरूप लीबिया पर उड़ान निषिद्ध क्षेत्र लागू करने में अपनी प्रमुख भूमिका पर सहमति जता दी है। नाटो के महासचिव जनरल अंद्रेस फोग रासमुसेन ने कहा, नाटो ने अब लीबिया पर उड़ान निषिद्ध क्षेत्र लागू करने का फैसला किया है। हम गद्दाफी प्रशासन की तरफ से होने वाले हमले से आम नागरिकों की रक्षा के लिए व्यापक अंतरराष्ट्रीय प्रयासों के तहत कार्रवाई कर रहे हैं। हम इस क्षेत्र के सहयोगियों से नजदीकी संबंध रखेंगे और उनके योगदान का स्वागत करते हैं। रासमुसेन ने कहा कि सभी नाटो सहयोगी संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव के तहत अपने वादे को पूरा करने के लिए कटिबद्ध हैं। इसलिए हमने उड़ान निषिद्ध क्षेत्र लागू करने की जिम्मेदारी को स्वीकार करने का फैसला किया है। इस संबंध में नाटो के मुख्यालय ब्रसेल्स में घोषणा होने के ठीक बाद उन्होंने सीएनएन को दिए साक्षात्कार में कहा कि इस बात पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है कि नाटो को व्यापक जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com