विज्ञापन
This Article is From May 30, 2017

#दरवाजा बंद तो बीमारी बंद: वीडियो में अनुष्का और अमिताभ ने दिया ये खास संदेश...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत अभियान का चेहरा बनीं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने जनता से स्वस्थ और स्वच्छ राष्ट्र निर्माण की दिशा में आगे बढ़ने का आग्रह किया है.

#दरवाजा बंद तो बीमारी बंद: वीडियो में अनुष्का और अमिताभ ने दिया ये खास संदेश...
अमिताभ बच्चन के साथ ही साथ अब बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने स्वच्छ भारत अभियान में अपना योगदान दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत अभियान का चेहरा बनीं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने जनता से स्वस्थ और स्वच्छ राष्ट्र निर्माण की दिशा में आगे बढ़ने का आग्रह किया है. अनुष्का ने ट्विटर पर कहा, "स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनना सम्मान की बात है. कृपया साफ-सफाई की स्वस्थ पद्धतियों को अपनाएं और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शौचालय का निर्माण करें."
 

स्वच्छ भारत अभियान सड़कों को साफ करने और देश के ढांचागत विकास का एक अभियान है.
 

स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य मानव निर्मित, क्लस्टर और सामुदायिक शौचालयों के माध्यम से खुले में शौच को खत्म करना है. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इस दिशा में योगदान दिया. एक नजर अमिताभ बच्चन के इस वीडियो पर
 

अमिताभ ने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि देश का हर गाँव हो खुले में शौच से मुक्त, देखना कैसे हो जाएंगी बीमारियां लुप्त!
 

कई सारे बॉलीवुड सितारों ने इस संबंध में सकारात्मक बदलाव लाने के संदेश दिए हैं. इनपुट एजेंसी से

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com