अमिताभ बच्चन के साथ ही साथ अब बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने स्वच्छ भारत अभियान में अपना योगदान दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत अभियान का चेहरा बनीं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने जनता से स्वस्थ और स्वच्छ राष्ट्र निर्माण की दिशा में आगे बढ़ने का आग्रह किया है. अनुष्का ने ट्विटर पर कहा, "स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनना सम्मान की बात है. कृपया साफ-सफाई की स्वस्थ पद्धतियों को अपनाएं और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शौचालय का निर्माण करें."
स्वच्छ भारत अभियान सड़कों को साफ करने और देश के ढांचागत विकास का एक अभियान है.
स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य मानव निर्मित, क्लस्टर और सामुदायिक शौचालयों के माध्यम से खुले में शौच को खत्म करना है. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इस दिशा में योगदान दिया. एक नजर अमिताभ बच्चन के इस वीडियो पर
अमिताभ ने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि देश का हर गाँव हो खुले में शौच से मुक्त, देखना कैसे हो जाएंगी बीमारियां लुप्त!
कई सारे बॉलीवुड सितारों ने इस संबंध में सकारात्मक बदलाव लाने के संदेश दिए हैं. इनपुट एजेंसी से
#OpenDefecation is harmful for everyone, esp for women! Build & use toilets, pl support #DarwazaBand @swachhbharat https://t.co/0l42E3IOB0
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) May 30, 2017
स्वच्छ भारत अभियान सड़कों को साफ करने और देश के ढांचागत विकास का एक अभियान है.
We are going live soon. #DarwazaBand is a step towards progression. Construct a toilet and ensure the #SafetyOfWomen. @AnushkaSharma pic.twitter.com/imflxbKp8O
— Swachh Bharat (@swachhbharat) May 30, 2017
स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य मानव निर्मित, क्लस्टर और सामुदायिक शौचालयों के माध्यम से खुले में शौच को खत्म करना है. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इस दिशा में योगदान दिया. एक नजर अमिताभ बच्चन के इस वीडियो पर
देखें : स्वच्छ भारत मिशन के तहत शुरू किए #DarwazaBand अभियान का ऐन्थम pic.twitter.com/XmcLP55Ccb
— पीआईबी हिंदी (@pibhindi) May 30, 2017
अमिताभ ने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि देश का हर गाँव हो खुले में शौच से मुक्त, देखना कैसे हो जाएंगी बीमारियां लुप्त!
T 2439 - देश का हर गाँव हो खुले में शौच से मुक्त, देखना कैसे हो जाएंगी बीमारियां लुप्त! #DarwazaBand @SwachhBharat .. I support campaign pic.twitter.com/4OHVyKUcK2
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 29, 2017
कई सारे बॉलीवुड सितारों ने इस संबंध में सकारात्मक बदलाव लाने के संदेश दिए हैं. इनपुट एजेंसी से
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं