विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2011

लीबिया से अबतक 20 फीसदी भारतीय सकुशल लौटे

नई दिल्ली: लीबिया में अनुमानित 18 हजार भारतीयों में से करीब 20 प्रतिशत को वहां से निकाला जा चुका है और भारत से त्रिपोली में तीन विशेष विमानों के रोज उतरने के लिए सात मार्च तक के लिए मिली मंजूरी को बढ़ाकर 12 मार्च तक के लिए कर दिया गया है। विदेश मंत्रालय ने कहा, लीबिया से अगले 10 दिन तक भारत से तीन विशेष विमान हर रोज त्रिपोली जाने के लिहाज से समझौते को अंतिम रूप दिया गया है। इसके अलावा हम सिरते और सेभा के साथ हवाई संपर्क स्थापित करने की संभावना तलाश रहे हैं। इससे लीबिया से हमारे नागरिकों को निकालने में मदद मिलनी चाहिए। बयान में कहा गया है कि सोमवार को बेंघाझी में डेरा डालने वाला जहाज स्कोटिया प्रिंस स्थानीय समयानुसार दोपहर में करीब 1188 भारतीय नागरिकों को लेकर अलेक्जेंद्रिया, मिस्र के लिए रवाना हो गया है। भारत के 21 अन्य नागरिक सोमवार को सड़क के रास्ते मिस्र के सालोअम पहुंचे और उन्हें काहिरा पहुंचाया गया है। वे काहिरा पहुंचे 85 अन्य भारतीयों के साथ गल्फ एयर से मुंबई के लिए रवाना होंगे। विदेश सचिव निरुपमा राव ने ट्विटर पर लिखा है, 1800 लोगों में से तकरीबन 20 प्रतिशत लीबिया से रवाना हो गए हैं। उन्होंने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, कल से 12 मार्च तक त्रिपोली के लिए रोज तीन विशेष विमानों को रवाना करने की मंजूरी मिल गई है। अपने नागरिकों को निकालने में भारत ने चीन की तरह फुर्ती नहीं दिखाई, इस तरह की धारणाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए निरुपमा राव ने कहा, यहां चीन से हमारी प्रतिस्पर्धा नहीं है। हमारा ध्यान अपने लोगों को सुरक्षित और सही तरह से वापस लाने पर है। उन्होंने यह टिप्पणी भी की कि लीबिया से अब तक लगभग तीन हजार लोगों को निकाला जा चुका है। कुछ लौट चुके हैं, कुछ रास्ते में हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लीबिया, भारतीय