ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय के कैंसर से पीड़ित होने का पता चलने के बाद कई देशों के नेताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. लंदन स्थित ब्रिटेन के शाही परिवार के आधिकारिक निवास बकिंघम पैलेस ने सोमवार को एक बयान में बताया था कि चार्ल्स प्रोस्टेट ग्रंथि की हाल में हुई जांच के दौरान कैंसर से पीड़ित पाए गए. उसने यह नहीं बताया कि 75 वर्षीय चार्ल्स को किस प्रकार का कैंसर है लेकिन उसने बताया कि उनका इलाज शुरू हो गया है और वह ‘‘पूरी तरह सकारात्मक'' हैं.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा- भारत की जनता की तरफ से मैं किंग चार्ल्स तृतीय के शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.
I join the people of India in wishing speedy recovery and good health to His Majesty King Charles III. https://t.co/86mKg9lE1q
— Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2024
चार्ल्स के स्वास्थ्य की खबर आने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने उनके ‘‘शीघ्र स्वस्थ'' होने की कामना की. सुनक ने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह कुछ ही समय में पूरी ताकत के साथ लौटेंगे और मैं जानता हूं कि पूरा देश उनके स्वस्थ होने की दुआ कर रहा है.''
Wishing His Majesty a full and speedy recovery.
— Rishi Sunak (@RishiSunak) February 5, 2024
I have no doubt he'll be back to full strength in no time and I know the whole country will be wishing him well. https://t.co/W4qe806gmv
ब्रिटेन के राजा का नियमित उपचार शुरू हो गया है और उन्हें सार्वजनिक कार्यक्रमों को स्थगित करने की सलाह दी गयी है.
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्रियों लिज ट्रस, बोरिस जॉनसन और सर टोनी ब्लेयर ने भी ऐसे ही संदेश पोस्ट किए. जॉनसन ने कहा, ‘‘आज पूरा देश राजा के साथ होगा.''
The whole country will be rooting for the King today. Best wishes to Charles III for a full and speedy recovery. https://t.co/A5AP8rXLXY
— Boris Johnson (@BorisJohnson) February 5, 2024
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी कहा कि वह चार्ल्स को लेकर ‘‘चिंतित'' हैं और वह उनसे फोन पर बात करेंगे.
Navigating a cancer diagnosis, treatment, and survivorship takes hope and absolute courage.
— President Biden (@POTUS) February 5, 2024
Jill and I join the people of the United Kingdom in praying that His Majesty experiences a swift and full recovery.
उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं उन्हें लेकर चिंतित हूं. उनकी बीमारी के बारे में अभी पता चला. मैं उनसे बात करूंगा.''
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि चार्ल्स ‘‘शानदार व्यक्ति हैं, जिन्हें मैंने राष्ट्रपति पद पर रहने के दौरान अच्छी तरह से जाना.'' अपने ‘ट्रुथ सोशल' मंच पर ट्रंप ने लिखा, ‘‘हम सभी उनके शीघ्र और पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना करते हैं.''
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने कहा, ‘‘मैं देश और दुनियाभर के लोगों की तरह राजा चार्ल्स तृतीय के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं. हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं और उनके शीघ्र एवं पूरी तरह से स्वस्थ होने की कामना करते हैं.''
I, like Canadians across the country and people around the world, am thinking of His Majesty King Charles III as he undergoes treatment for cancer. We're sending him our very best wishes – and hoping for a fast and full recovery.
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) February 5, 2024
चार्ल्स के स्वास्थ्य को लेकर ब्रिटेन में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के संदेशों की बाढ़ आ गयी. सभी प्रमुख दलों के नेताओं ने राजा के पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना की है.
इसे भी पढ़ें- ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III को हुआ कैंसर, बकिंघम पैलेस ने जारी किया बयान
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं