प्रतीकात्मक फोटो
बीजिंग:
चीन के पूर्वी प्रांत झेजियांग के एक गांव में तूफान और बारिश के कारण आए भूस्खलन में 15 लोगों को बचा लिया गया है जबकि 26 लोग अब भी लापता हैं. तूफान मेगी के कारण आई भारी बारिश के बाद सुईचांग काउंटी के सुकुन गांव में भूस्खलन से कई घर तबाह हो गए और व्यापक नुकसान हुआ.
सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने आज बताया कि 15 लोगों को बचा लिया गया है लेकिन 26 लोग अब भी लापता हैं. काउंटी में कल आए इस तूफान के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है. अधिकारियों ने कल बताया कि लापता लोगों की संख्या का पता लगाना मुश्किल है.
घटना स्थल पर 400 से अधिक राहतकर्मी मौजूद हैं और झेजियांग के वाइस गवर्नर सुन जिंगमिआओ इस बचाव अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं. भारी बारिश के बाद प्रांत में 18,000 से अधिक लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा चुका है.
झेजियांग की पिंगयांग काउंटी में बाढ़ के कारण स्कूल एवं बिजली घर जलमग्न हो गए. इसके अलावा 1,70,000 की आबादी वाले शुइतोउ टाउनशिप में बिजली गुल हो गई. स्थानीय काउंटी शिक्षा ब्यूरो ने बताया कि काउंटी में स्कूल बंद हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने आज बताया कि 15 लोगों को बचा लिया गया है लेकिन 26 लोग अब भी लापता हैं. काउंटी में कल आए इस तूफान के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है. अधिकारियों ने कल बताया कि लापता लोगों की संख्या का पता लगाना मुश्किल है.
घटना स्थल पर 400 से अधिक राहतकर्मी मौजूद हैं और झेजियांग के वाइस गवर्नर सुन जिंगमिआओ इस बचाव अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं. भारी बारिश के बाद प्रांत में 18,000 से अधिक लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा चुका है.
झेजियांग की पिंगयांग काउंटी में बाढ़ के कारण स्कूल एवं बिजली घर जलमग्न हो गए. इसके अलावा 1,70,000 की आबादी वाले शुइतोउ टाउनशिप में बिजली गुल हो गई. स्थानीय काउंटी शिक्षा ब्यूरो ने बताया कि काउंटी में स्कूल बंद हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं