विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2017

हाफिज सईद की याचिका पर पंजाब सरकार 11 सितंबर तक फैसला करे : लाहौर हाईकोर्ट

हाफिज सईद ने अपनी नजरबंदी की अवधि और 60 दिनों के लिए बढ़ाए जाने के सरकार के आदेश को चुनौती दी थी.

हाफिज सईद की याचिका पर पंजाब सरकार 11 सितंबर तक फैसला करे : लाहौर हाईकोर्ट
मुंबई हमले का मास्टर माइंड हाफिज सईद ( फाइल फोटो )
नई दिल्ली:

मुंबई हमले के मास्टर माइंड और जमात उद दावा के सरगना हाफिज सईद की नजरबंदी पर लाहौर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को आदेश दिया है कि वह 11 सितंबर तक इस पर कोई फैसला करे.  हाफिज सईद ने अपनी नजरबंदी की अवधि और 60 दिनों के लिए बढ़ाए जाने के सरकार के आदेश को चुनौती दी थी. पंजाब गृह विभाग ने 28 जुलाई को एक आदेश जारी कर सईद और उसके चार सहयोगियों की नजरबंदी की अवधि 60 दिनों के लिए बढ़ा दी थी. सईद मुंबई आतंकी हमले का सरगना है.

पढ़ें : हाफिज सईद से फंड लेने के मामले में गिलानी से पूछताछ के लिए श्रीनगर पहुंची NIA टीम

सईद ने नजरबंदी संबंधी 30 जनवरी के आदेश को चुनौती देते हुए लाहौर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी. अदालत ने सात जून को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था. संभवत: फैसला में देरी से निराश सईद ने पिछले हफ्ते नयी याचिका दायर की थी. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मजहीर अली नकवी ने पंजाब के गृह विभाग को निर्देश दिया कि वह सईद और उसके चार सहयोगियों की याचिका पर 11 सितंबर तक फैसला करे.

वीडियो : आतंकी हाफिज सईद की अपना राजनीतिक दल उसके बाद अदालत 12 सितंबर को सुनवाई करेगी. एक विधि अधिकारी ने अदालत से कहा कि गृह सचिव 11 सितंबर को याचिकाकर्ताओं का पक्ष सुनेंगे और मामले में फैसला करेंगे.

इनपुट : भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com