बिश्केक:
किर्गिस्तान की सरकार ने कहा है कि एक यात्री विमान के उतरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 31 लोग घायल हो गए हैं। यहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सोवियत निर्मित त्यू्-134 विमान में 95 यात्री और चालक दल के छह लोग सवार थे। विमान दक्षिणी शहर ओश के हवाई अड्डे पर हुआ।
आपात सेवा मामलों के मंत्री कुबतबेक बोरोनोव ने कहा कि विमान किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक से ओश के लिए उड़ा था। उतरते वक्त यह पलट गया और इसमें आग भी लग गई। घायलों में से 17 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं