विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2022

'यु्द्ध छेड़ा तो परमाणु हथियारों से सफाया कर देंगे...'- तानाशाह किम जोंग उन की बहन ने साउथ कोरिया को दी धमकी

उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन (Kim Jong Un) की बहन किम यो जोंग (Kim Yo Jong) ने कहा कि अगर दक्षिण कोरिया "सैन्य टकराव" शुरू करता है, तो उनका देश परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेगा.

'यु्द्ध छेड़ा तो परमाणु हथियारों से सफाया कर देंगे...'-  तानाशाह किम जोंग उन की बहन ने साउथ कोरिया को दी धमकी
संघर्ष होने पर ऐसे हथियारों का इस्तेमाल दुश्मन के सशस्त्र बलों पर किया जाएगा: किम यो जोंग
Seoul:

उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन (Kim Jong Un) की बहन किम यो जोंग (Kim Yo Jong) ने कहा कि अगर दक्षिण कोरिया "सैन्य टकराव" शुरू करता है, तो उनका देश परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेगा. कोरियाई सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने ये जानकारी दी है. किम यो जोंग ने कहा कि, "अगर दक्षिण कोरिया सैन्य टकराव में शामिल होता है, तो हमारे परमाणु बलों को अनिवार्य रूप से अपना कर्तव्य निभाना होगा."

ये भी पढ़ें- UNSC को आज संबोधित करेंगे यूक्रेन के राष्ट्रपति, US रूस पर और प्रतिबंध लगाने की तैयारी में

यो जोंग, जो वर्कर्स पार्टी ऑफ़ कोरिया सेंट्रल कमेटी विभाग की उप निदेशक हैं, उन्होंने आगे कहा कि उत्तर कोरिया के खिलाफ निवारक हड़ताल के बारे में बोलना दक्षिण कोरियाई के रक्षा प्रमुख सुह वूक की ओर से "एक बहुत बड़ी गलती" थी. उन्होंने दक्षिण कोरिया की सेना का जिक्र करते हुए कहा कि हम उन्हें अपने सशस्त्र बलों के लेवल का नहीं मानते हैं. परमाणु बलों का "प्राथमिक मिशन" देश की रक्षा करना है. लेकिन संघर्ष होने पर ऐसे हथियारों का इस्तेमाल दुश्मन के सशस्त्र बलों पर किया जाएगा.

दरअसल दक्षिण कोरियाई के रक्षा प्रमुख सुह वूक ने शुक्रवार को कहा था कि दक्षिण कोरिया की सेना के पास "उत्तर कोरिया में किसी भी लक्ष्य को सटीक और जल्दी से मारने की क्षमता" वाली मिसाइलें हैं. इसी बयान पर किम यो जोंग का ये बयान आया है.

VIDEO: इमरान खान अपनी अधिकार सीमा से बाहर नहीं गए : नेशनल असेंबली भंग होने पर NDTV से बोले पूर्व मंत्री


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पुतिन के बाद इटली की पीएम मेलोनी ने भी कहा, रूस-यूक्रेन विवाद को सुलझा सकता है भारत
'यु्द्ध छेड़ा तो परमाणु हथियारों से सफाया कर देंगे...'-  तानाशाह किम जोंग उन की बहन ने साउथ कोरिया को दी धमकी
क्या रूस में पुतिन ने बना रखी है 'विष पुरुष' टीम?
Next Article
क्या रूस में पुतिन ने बना रखी है 'विष पुरुष' टीम?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com