विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2011

कज्जाफी विरोधियों का प्रमुख त्रिपोली पहुंचा

त्रिपोली: लीबिया में कज्जाफी विरोधियों के प्रमुख त्रिपोली पहुंचे जहां उनका शाही स्वागत हुआ जो यह जताता है कि वह पूर्व राष्ट्रपति मुअम्मर कज्जाफी के अपदस्थ प्रशासन के बदले बनने वाली अंतरिम सरकार का भार संभाल रहे हैं। कज्जाफी विरोधी शक्तियों की राष्ट्रीय संक्रमण परिषद के प्रमुख मुस्तफा अब्दुल-जलील शनिवार को त्रिपोली के बाहरी इलाके में एक वायुसेना ठिकाने पर उतरे। स्थानीय नेताओं के साथ मुलाकात के बाद उन्होंने लीबियावासियों के बीच एका का आह्वान किया। उन्होंने देश के पुनर्निर्माण के लिए माफी का भी आह्वान किया। उधर, जहां लीबिया के नए हुक्मरान देश पर अपना नियंत्रण कायम करने की कोशिश कर रहे हैं, बनी वलीद में कज्जाफी समर्थक उनका कड़ा प्रतिरोध कर रहे हैं। बनी वलीद कज्जाफी के कुछ बचे हुए गढ़ों में से एक है। बनी वलीद में कज्जाफी समर्थकों के प्रतिरोध से यह संकेत साफ है कि जंग अभी खत्म नहीं हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कज्जाफी, त्रिपोली, विद्रोही, Kazzafi, Tripoli, Fight
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com