विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2011

कज्जाफी का आत्मसमर्पण करने से इनकार

त्रिपोली: लीबिया में मुअम्मर कज्जाफी ने चेतावनी दी है कि उनकी मजबूत पकड़ वाले क्षेत्र के कबायली उनके प्रति वफादार हैं और वह लीबियाई विद्रोहियों के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं करेंगे। उनका यह बयान विद्रोहियों की इस आस पर तुषारापात है कि अपदस्थ नेता का गृहनगर शांतिपूर्वक आत्मसमर्पण कर देगा। सीरिया के अल राइ टीवी ने कज्जाफी के हवाले से उनकी यह चेतावनी प्रसारित की है। कज्जाफी का बयान ऐसे समय में आया है जब देश के अधिकतर हिस्सों पर कब्जा कर चुके विद्रोहियों ने सिरते के आत्मसमर्पण के लिए समयसीमा सप्ताह भर के लिए बढ़ा दी है। पहले शनिवार तक ऐसा करना था। कज्जाफी की आवाज नहीं सुनी गयी है लेकिन चैनल ने खबर दी है कि वह एक बयान जारी करेंगे जिसमें वह निश्चय प्रकट करेंगे, हम आत्मसमर्पण नहीं करेंगे। हम औरत नहीं हैं। हम लड़ाई जारी रखेंगे। यह चैनल पहले भी कज्जाफी और उनके बेटों के बयान प्रसारित कर चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कज्जाफी, समर्पण, Kazzafi, Surrender
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com