विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2011

कज्जाफी के सुरक्षा बलों पर नरसंहार का आरोप

बिन जवाद :लीबिया:: लीबिया में राजधानी त्रिपोली के निकट एक शहर में शनिवार को विद्रोहियों और मुअम्मर कज्जाफी के समर्थक सुरक्षा बलों के बीच भीषण संघर्ष हुआ। कज्जाफी के सुरक्षा बलों पर नरसंहार का आरोप लगा है। पूर्व कानून मंत्री मुस्तफा अब्दुल जलील ने बेंगाजी में आज कहा, आज हमारी ओर से गठित परिषद को पूरे लीबिया का प्रतिनिधि घोषित कर दिया गया। जलील 30 सदस्यों वाली परिषद के अध्यक्ष हैं। जाविया शहर के एक चिकित्सक ने कज्जाफी समर्थक सुरक्षा बलों पर नरसंहार का आरोप लगाया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कज्जाफी, नरसंहार, लीबिया, Kazzafi, Killings, Libya, Massacre