विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2011

करजई के भाई की नाटो सेना ने की हत्या

कंधार: अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई के एक संबंधी की अंतरराष्ट्रीय सेनाओं ने हत्या कर दी है। राष्ट्रपति के भाई अहमद वली करजई ने बताया कि हमारे पिता के चचेरे भाई की दक्षिणी कंधार प्रांत के पारिवारिक गांव में अमेरिका के नेतृत्व वाली नाटो सेनाओं ने रात में गोली मारकर हत्या कर दी। अहमद वली ने कहा, यह एक गलती है। सुरक्षाबल एक अभियान चला रहे थे और उस समय वह घर में थे। वह घर से बाहर निकले और गोलीमार दी गई। राष्ट्रपति करजई के प्रवक्ता ने कहा, इस खबर पर राष्ट्रपति बहुत दुखी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करजई, हत्या, नाटो, Karzai, Nato, Killed