ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के और हिंदू प्रधान मंत्री ऋषि सुनक को 10 डाउनिंग स्ट्रीट में अपने पहले भाषण के दौरान पवित्र लाल हिंदू 'कलावा' धागा पहने देखा गया. मौली या कलावा एक सूती लाल धागा होता है, जिसे बहुत पवित्र माना जाता है. पूजा या किसी भी शुभ कार्य के दौरान इसका उपयोग किया जाता है. धागे का उपयोग देवता को कपड़ा चढ़ाने के लिए भी किया जाता है. मौली धागा किसी भी पूजा का एक अभिन्न अंग है.
बता दें मंगलवार को भारतीय मूल के ऋषि सुनक (New UK Prime Minister Rishi Sunak) ने नए प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. 42 साल के ऋषि सुनक ने बकिंघम पैलेस पहुंचकर किंग चार्ल्स से मुलाकात की. किंग ने उन्हें अपॉइंटमेंट लेटर सौंपा और नई सरकार बनाने को कहा. इसके बाद सुनक ने प्रधानमंत्री के तौर पर पहला भाषण दिया. भाषाण के दौरान उनकी कलाई पर मौली बंधा देखा गया.
भाषण में ऋषि सुनक पूर्व पीएम लिज ट्रस (Liz Truss) को खूब खरी खोटी सुना गए. लेकिन ट्रस की तारीफ भी की. उन्होंने कहा- 'देश इस वक्त मुश्किल में है. पूर्व PM लिज ट्रस से कुछ गलतियां हुई हैं. अब हम इन्हें सुधारेंगे.' सुनक ने कहा, "लिज़ ट्रस इस देश में विकास और सुधार करना चाहती थीं. यह गलत नहीं था. यह एक नेक उद्देश्य है और मैंने बदलाव लाने के लिए उनकी बेचैनी की प्रशंसा की. लेकिन कुछ गलतियां की गईं, जो बुरे इरादों से पैदा नहीं हुईं, लेकिन फिर भी गलतियां हुईं. जिन्हें अब सुधारना है."
10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर मीडिया से बात करते हुए ऋषि सुनक ने कहा, 'गलतियों को अब सुधारने की शुरुआत होगी. मैं अपने देश को एकजुट करूंगा और नागरिकों का भरोसा जीतूंगा.' उन्होंने कहा कि भरोसा तो कमाया जाता है और मैं यह हासिल करूंगा. मैं उन चुनौतियां का सामना करूंगा, जो देश के सामने हैं.
गौरतलब है कि ट्रस ने 49 दिन सरकार चलाने के बाद बीते दिनों इस्तीफा दे दिया था.
Video : ऋषि सुनक ब्रिटेन के PM नियुक्त, कहा- देश को आर्थिक अस्थिरता से बाहर लाना सबसे बड़ी चुनौती
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं