एक चैनल को दिए इंटरव्यू में स्ट्रॉस कान ने कहा कि उन्होंने उस महिला के साथ बलात्कार नहीं किया था, बल्कि वह आपसी रजामंदी से बना संबंध था।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पेरिस:
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ के पूर्व प्रमुख स्ट्रॉस कान ने माना है कि न्यूयॉर्क के होटल में महिला कर्मचारी के साथ सेक्स संबंध बनाना नैतिक रूप से गलत था। आईएमएफ प्रमुख की कुर्सी गंवाने के बाद एक फ्रांसीसी टीवी चैनल को दिए अपने पहले इंटरव्यू में स्ट्रॉस कान ने कहा कि उन्होंने उस महिला के साथ बलात्कार नहीं किया था, बल्कि वह आपसी रजामंदी से बना संबंध था। हालांकि उन पर लगाए गए आपराधिक मामले वापस ले लिए गए हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि अमेरिकी कानून-व्यवस्था ने उन्हें अपमानित किया है। उन्होंने इस बात पर दुख जताया कि इस विवाद के चलते वह फ्रांसीसी राष्ट्रपति का चुनाव नहीं लड़ पाएंगे और राष्ट्रपति के तौर पर जनता की सेवा करने का मौका उन्होंने गंवा दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
स्ट्रॉस कान, आईएमएफ, बलात्कार, रेप, होटल मेड