काबुल:
मध्य काबुल में मंगलवार को विस्फोटों और गोलीबारी की खबर है। अफगानिस्तान में आतंकी हमला हुआ है। काबुल के राजनयिक इलाके में आतंकियों ने यह हमला किया है। कहा जा रहा है कि अमेरिकी दूतावास के पास धमाके हुए हैं। चरई अब्दुल हक चौराहे के पास पांच धमाके सुनाई दिए हैं। कहा जा रहा है कि भारत और अमेरिकी दूतावास को केंद्र में रख कर यह हमला किया गया। पूरे इलाके को पुलिस ने घेर लिया है। सूत्रों का कहना है कि काबुल में मौजूद सभी भारतीय सुरक्षित हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह हमला तालिबान के लड़ाकुओं ने किया है। उनके पास ग्रेनेड, एके-47 राइफल्स और रॉकेट लॉन्चर हैं। एएफपी के संवाददाताओं ने जबर्दस्त विस्फोटों की आवाज सुनी जबकि पुलिस ने एक विस्फोट और शहर के मध्य में गोलीबारी की पुष्टि की।