विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2016

अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने दक्षिणी चीन सागर को लेकर चीन को किया 'आगाह'

अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने दक्षिणी चीन सागर को लेकर चीन को किया 'आगाह'
फाइल फोटो...
उलानबटोर: अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने अपनी मंगोलिया यात्रा के दौरान दक्षिणी चीन सागर के ऊपर रक्षा प्रणाली पहचान क्षेत्र (एडीआईजेड) घोषित करने के कदम को लेकर चीन को आगाह किया है। केरी ने उलानबटोर में कहा कि ऐसा क्षेत्र घोषित किए जाने को वाशिंगटन 'अति सक्रिय और अस्थिर करने वाली गतिविधि' माना जाएगा।

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि ऐसा करने से चीन और अन्य देशों के बीच तनाव बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई द्वीप और समुद्री दावा कूटनीति के विवाद को हल करने के चीन की प्रतिबद्धता पर शक पैदा करेगी।

केरी ने कहा कि अमेरिका प्रतिस्पर्धी दावों का पक्ष नहीं लेता है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश को संसाधन संपन्न क्षेत्र का सैन्यकरण करने के लिए एकतरफा आगे नहीं बढ़ना चाहिए। केरी ने मंगोलिया की यात्रा के दौरान संवाददाताओं से यह बातें कहीं। वह सालाना अमेरिका चीन रणनीतिक और आर्थिक वार्ता के लिए आज बाद में चीन की यात्रा करेंगे। अमेरिका और मंगोलिया के बीच दशकों से मजबूत संबंध हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, जॉन केरी, दक्षिणी चीन सागर, चीन, USA, John Kerry, China, South China Sea