यूक्रेन में रूस की घुसपैठ पर यूक्रेन की सरकार के प्रति समर्थन जताने के लिए अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी मंगलवार को कीव की यात्रा करेंगे।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने कल कहा, 'कीव में 4 मार्च को विदेश मंत्री यूक्रेन की नई सरकार के वरिष्ठ प्रतिनिधियों, राडा के नेताओं और नागरिक समाज के सदस्यों से मुलाकात करेंगे।' साकी ने कहा, 'विदेश मंत्री यूक्रेन की संप्रभुता, स्वतंत्रता, क्षेत्रीय अखंडता और वहां की जनता के, अपना भविष्य बिना किसी बाहरी हस्तक्षेप या उकसावे के तय करने के लिए अधिकारों के प्रति अपना मजबूत समर्थन जताएंगे।'
इससे पहले एबीसी न्यूज को दिए साक्षात्कार में केरी ने उम्मीद जताई थी कि यूक्रेन में रूसी सैन्य गतिविधि कोई आपदा साबित नहीं होने जा रही।
यूरोपीय और यूरेशियाई मामलों की सहायक विदेश मंत्री विक्टोरिया नुलैंड भी वियना और ऑस्ट्रिया जाएंगी जहां वह यूरोपीय सुरक्षा एवं सहयोग संगठन (ऑर्गनाइजेशन फॉर सिक्योरिटी एंड कोऑपरेशन इन यूरोप (ओएससीई) के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगी और यूक्रेन पर होने जा रही ओएससीई की स्थायी परिषद की विशेष बैठक में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं