विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2011

जापान : विकिरणग्रस्त क्षेत्रों में सब्जियों, दूध की बिक्री पर रोक

टोक्यो: जापान के प्रधानमंत्री नाओतो कान ने क्षतिग्रस्त परमाणु संयंत्र से फैले रेडियोधर्मी विकिरण की जद में आए दो निकटवर्ती क्षेत्रों में सब्जियों और कच्चे दूध की बिक्री रोक देने का आदेश दिया है। यहां कई खाद्य पदार्थों के रेडियोधर्मी विकिरण से दूषित होने की पुष्टि हुई है। समाचार एजेंसी क्योडो न्यूज के मुताबिक अधिकारियों का कहना है कि फुकुशिमा में उगाई जाने वाली ब्रोकली, गोभी और पालक सहित 11 तरह की सब्जियों में रेडियोधर्मी पदार्थों का सुरक्षित मात्रा से ज्यादा स्तर पाया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक फुकुशिमा परमाणु संयंत्र से 60 किलोमीटर दूर मोटोमिया शहर में पत्तेदार स्थानीय सब्जी कुकिटाचिना में रेडियोधर्मी पदार्थ सीजियम की मात्रा 500 बेक्यूरल्स की वैध मात्रा से 164 गुना ज्यादा 82,000 बेक्यूरल्स पाई गई है। कान ने फुकुशिमा के गवर्नर येही सातो को निर्देश दिया है कि वह नागरिकों को क्षेत्र में उगाई गई पत्तेदार सब्जियां न खाने का आदेश जारी करें। वहीं स्थानीय समाचार पत्र 'निक्केई' में प्रकाशित समाचार में कहा गया है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने फुकुशिमा में 35 सब्जियों में से 25 में सीजियम पाया है। जापान की समाचार एजेंसी एनएचके के मुताबिक मंत्रालय को निकटवर्ती प्रशासकीय क्षेत्र आईबराकी में अजवायन और कच्चे दूध में रेडियोधर्मी आयोडीन मिला है। क्षेत्र में देश की 19.4 प्रतिशत आजवायन उगाई जाती है जबकि देश के दुग्ध बाजार में इस क्षेत्र का हिस्सा 2.3 प्रतिशत है। सोमवार को फुकुशिमा और तीन अन्य निकटवर्ती क्षेत्रों से पालक और ककीना सहित अन्य पत्तेदार सब्जियों की बिक्री पर रोक लगा दी गई थी। फुकुशिमा के कच्चे दूध की बिक्री पर भी रोक लगाई गई है। जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव युकियो इनादो ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जापान के खाद्य पदार्थों के आयातक तार्किक कदम उठाएं। अमेरिका के फूड एण्ड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने भी जापान से विभिन्न खाद्य पदार्थो के आयात पर रोक की घोषणा की है। वहीं जापान की राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी ने 11 मार्च के विनाशकारी भूकम्प और सुनामी से मरने वाले लोगों की संख्या 9,300 होने की पुष्टि की है और 13,786 लोग अब तक लापता बताए हैं। वेबसाइट बीबीसी डॉट कॉम डॉट यूके के मुताबिक जापान सरकार ने अनुमान व्यक्त किया है कि मरने वालों की संख्या 21,000 से ज्यादा हो सकती है। सरकार का कहना है कि रेडियोधर्मी विकिरण का स्तर मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक स्तर पर नहीं है लेकिन अधिकारियों ने इस बात की संभावना से भी इंकार नहीं किया है कि मछली उत्पादों में भी रेडियोधर्मी पदार्थ अस्वीकार्य स्तर पर हो सकते हैं। फुकुशिमा परमाणु संयंत्र की सभी छह इकाइयों में बाहरी बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होने के बाद सबसे ज्यादा गर्म हो रही संयंत्र की इकाई संख्या तीन में मंगलवार को रोशनी कर दी गई। इससे कर्मचारियों को संयंत्र के प्रशीतक तंत्र (कूलिंग सिस्टम) की मरम्मत करने में मदद मिलेगी। संयंत्र की संचालक कम्पनी टोक्यो इलेक्ट्रिक पावर (टेप्को) ने कहा कि इंजीनियर इकाई संख्या तीन में पानी के पंप चलाने की कोशिश बुधवार को किसी भी समय कर सकते हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के एक वरिष्ठ अधिकारी जेम्स लियोन ने कहा कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि परमाणु संयंत्र पूरी तरह से दुरुस्त हैं या फिर उसमें कोई दरार पड़ी है जिससे विकिरण फैल रहा है। उन्होंने कहा, "हम संयंत्र से विकिरण का प्रसार अभी भी देख रहे हैं और यह सवाल अब भी बना हुआ है कि विकिरण कहां से फैल रहा है।" इस बीच टोक्यो में नलों के पानी में रेडियोधर्मी आयोडीन का उच्च स्तर मिला है। बच्चों को नलों का पानी नहीं पीने की सलाह दी गई है। टोक्यो मेट्रोपोलिटन ने कहा है कि नलों के पानी में रेडियोधर्मी आयोडीन का काफी उच्च स्तर पाया गया है, जो खासतौर पर बच्चों के लिए नुकसानदेह है। इसलिए 23 वार्डो और पांच पश्चिमी शहरों में बच्चों को पानी नहीं पीने की सलाह दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जापान, विकिरण, सब्जियां, दूध