पीएम मोदी शपथ ग्रहण के बाद पहले विदेशी दौरे पर इटली पहुंच रहे हैं, जहां वह G-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. बता दें कि दुनियाभर के दिग्गजों का यहां पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. पीएम मोदी भी इटली के लिए आज रवाना होंगे. बता दें कि यहां वह इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से भी मुलाकात करेंगे. उधर, इटली की पीएम मेलोनी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जापान के पीएम फुमियो किशिदा और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक का स्वागत करती दिखीं. सभी ने एक साथ फोटोशूट भी करवाया.
जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज को इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी नमस्ते करती हुई दिखाई दीं.
आज इटली की पीएम मेलोनी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक समेत कई बड़े नेताओं का स्वागत करती दिखीं.
इटली के अपुलिया क्षेत्र के बोर्गो एग्नाजिया के आलीशान रिसॉर्ट में 13 से 15 जून तक आयोजित होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में यूक्रेन में चल रहे युद्ध और गाजा में संघर्ष का मुद्दा छाया रहने की संभावना है.
इटली की पीएम जी-7 में शिरकत करने आ रहे दुनियाभर के नेताओं का स्वागत करते हुए काफी खुश नजर आ रही थीं.
इटली की पीएम की खुशी देख समझ सकते हैं कि जी-7 की ये मेजबानी सालों याद रखी जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं