- इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने कहा कि साल 2026 पिछले साल से भी अधिक कठिन और चुनौतीपूर्ण होगा
- मेलोनी की सरकार ने 2026 के बजट पर इटली के सीनेट में 113 वोटों से विश्वास मत प्राप्त किया है
- प्रधानमंत्री ने अपने कर्मचारियों को क्रिसमस की छुट्टियों में अच्छे से आराम करने की सलाह दी है
इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने कहा है कि साल 2025 तो मुश्किल था ही लेकिन आने वाला साल यानी 2026 और बुरा होने वाला है. अब आपके मन में यह सवाल आएगा कि आखिर इटली की पीएम ऐसा क्यों बोल रही हैं, आने वाले साल को लेकर वो पॉजिटिव क्यों नहीं हैं. इस सवाल का जवाब हम आपको इस आर्टिकल में दें, उससे पहले यह जान लीजिए कि साल 2025 जाते-जाते मेलोनी सरकार को एक बड़ी खुशखबरी देकर जा रहा है. इटली की सरकार ने अपने 2026 के बजट पर मंगलवार को ऊपरी सदन सीनेट में आसानी से विश्वास मत जीत लिया. प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की सरकार ने 70 के मुकाबले 113 वोटों से जीत हासिल की.
🇮🇹 Italian Prime Minister Giorgia Meloni has delivers a stark warning for 2026:
— HOT SPOT (@HotSpotHotSpot) December 24, 2025
"The past year has been tough for all of us, but don't worry — because next year will be even worse” pic.twitter.com/KIEq5uhPdi
मेलोनी ने रोम में पलाजो चिगी के ऑफिस में अपने कर्मचारियों के साथ बैठक के दौरान कहा, "मैं आपसे प्यार करती हूं. हम एक परिवार हैं, हम पूरे साल लड़ते हैं." फिर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "पिछला साल हम सभी के लिए कठिन रहा है, लेकिन चिंता न करें क्योंकि अगला साल और भी बुरा होगा... इसलिए मैं आपको सलाह देती हूं कि इन छुट्टियों के दौरान ठीक से आराम करें क्योंकि हमें इस असाधारण राष्ट्र के लिए काम करना जारी रखना है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं