विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2019

नई सरकार बनने से पहले ही सांसदों ने ली शपथ, साल में दो बार चुनाव के बावजूद नहीं बनी किसी की सरकार

इजरायल के पूर्व सैन्य प्रमुख बेनी गैंट्ज और उनकी ब्लू और व्हाइट पार्टी ने 33 सीटें जीती है, जबकि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुड ने 32 सीटें जीती है.

नई सरकार बनने से पहले ही सांसदों ने ली शपथ, साल में दो बार चुनाव के बावजूद नहीं बनी किसी की सरकार
राजनीतिक गतिरोध के बीच इजरायल के नए सासंदों ने ली शपथ
जेरूसलम:

इजरायल के सांसदों ने एक नई सरकार के गठन के बिना नई संसद या कनेसेट की शपथ ली. गौरतलब है कि देश में हुए संसदीय चुनावों में सरकार गठन के लिए आवश्यक बहुमत किसी पार्टी को नहीं मिलने के बाद राजनीतिक गतिरोध की स्थिति बनी हुई है. 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गुरुवार दोपहर (3 अक्टूबर) को शपथ समारोह इजरायल के 22वें कनेसेट के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित किया गया.

इस समारोह की शुरुआत इजरायली राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन (Reuven Rivlin) द्वारा कनेसेट के नव-निर्वाचित 120 सदस्यों को संबोधित करने के साथ हुई. 

उन्होंने दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी, मध्यमार्गी ब्लू और व्हाइट पार्टी से आग्रह किया कि वे चुनावों के बाद मिलकर सरकार बनाएं, जिसका अर्थ है कि दोनों पक्षों ने सरकार बनाने के लिए पर्याप्त वोट नहीं जीते हैं.

अरब समुदायों पर घातक हिंसा के विरोध में 'अरब-जूइश ज्वाइंट लिस्ट' के 13 नवनिर्वाचित सांसद समारोह में शामिल नहीं हुए.

पुलिस के आंकड़ों के अनुसार,  इजराइल के सबसे बड़े अल्पसंख्यक कम से कम 70 अरब 2019 की शुरुआत से मारे गए हैं.

पांच महीने में 17 सितंबर को हुए चुनाव में इजरायली जनता ने दूसरी बार वोट डाला. 

इजरायल के पूर्व सैन्य प्रमुख बेनी गैंट्ज और उनकी ब्लू और व्हाइट पार्टी ने 33 सीटें जीती है, जबकि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुड ने 32 सीटें जीती है.

नई सरकार बनाने की कोशिशें हो रही हैं, जबकि भ्रष्टाचार मामले में नेतन्याहू कानूनी संघर्षों में उलझे हुए हैं, जिससे सत्ता में उनकी लंबे समय से चली आ रही पकड़ खत्म होने का खतरा है.

इजरायल से जुड़ी और खबरें...

Israel Election Results: पीएम नेतन्याहू के प्रतिद्वंद्वी बेनी गैंट्ज बोले - मुझे बनना चाहिए इस्राइल का अगला PM

Israel Election Results: पीएम नेतन्याहू की पार्टी को नहीं मिला बहुमत, प्रतिद्वंद्वी पार्टी से मिलकर की सरकार बनाने की मांग

इजरायल में सबसे लंबे समय तक पीएम बने रहने वाले नेता हैं नेतन्‍याहू, PM मोदी हैं करीबी

इस्राइल के PM ने Friendship Day पर कहा- 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' तो PM मोदी ने किया यह Tweet...

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com